बी पी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला
मेहनवन गोण्डा:प्रचलित है की सरकार ने गौ संरक्षण के लिए आश्रय केंद्रों की स्थापना कराई, किन्तु धरातल पर गौ आश्रय केंद्रों का संचालन सुचारू रूप से ना होने की वजह से तमाम पशुओं की मौत सड़क किनारे भूख, प्यास, इलाज के अभाव में अथवा दुर्घटना के कारण हो जाती है ।
देखने में आया है की सड़क पर किसी कारणवश गाय अथवा गौ वंश की मौत हो जाती है तो उसे उस स्थान से उठाने य उसका अंतिम संस्कार कराये जाने की कोई ब्यवस्था जनपद में लागूं नही है इसलिए वहीं सड़क पर पड़े रह कर मृत शरीर भीषण दुर्गन्ध की वजह बन जाती है।
इस मार्मिक दृश्य को देख कर समान्यतः लोग अपना मुहँ सिकोड़ कर आगे निकल लेते इससे ज्यादा कोई कर भी क्या सकता है।
किन्तु राष्ट्रीय हिन्दू सेना के गौ सेवा प्रमुख बाबा सन्तोषी दास ने इस अब्यवस्था को दूर करने की ठान ली है, उन्होंने बताया है की मेहनवन क्षेत्र में बाबा गंज इटियाथोक के इर्द गिर्द सड़क अथवा अन्यत्र किसी स्थान पर किसी गाय अथवा गौ वंश की मृत्यु होने की सूचना मिलने पर उसका अंतिम संस्कार कराया जाएगा।
इसी कड़ी में लोनियन पुरवा इटियाथोक बाबागंज मार्ग पर किसी कारणवश गौ वंश की मौत होने की सूचना बाबा सन्तोषी दास को मिली, उन्होंने लोगों के सहयोग से जेसीबी बुला कर उसका अंतिम संस्कार कराया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ