बी पी त्रिपाठी
गोण्डा 9 नवम्बर। दो पक्षो के बीच खड़ंजा मार्ग पर अतिक्रमण किये जाने को लेकर हुए विवाद पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने वहां इकट्ठा भीड़ को खदेडने के उपरांत यथा स्थिति का जायजा लिया तथा विपक्षी द्वारा भरी गई बुनियाद व पुराने खड़ंजे के उखाड़े गए ईटो को पुनः उसी स्थान पर लगवा कर अवरुद्ध रास्ते को खुलवाया तथा खड़ंजा मार्ग पर रखे लकड़ी, कंडे व पंपिंग सेट मशीन को भी वहां से हटवा कर दर्जनों ग्रामीणों को आवागमन में हो रही समस्या से निजात दिलाई।
ताजा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेनीपुर खास का है, यहां बुधवार को दो पट्टीदारो में उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई जब रमाकांत व राम यज्ञ अपने परिजनों के साथ मिलकर खड़ंजा मार्ग के ईंटों को उखाड़ कर वहां बुनियाद भरने लगे जिसका दूसरे पक्ष के मधुर श्याम द्वारा विरोध किए जाने पर अतिक्रमणकर्ता मारपीट व गाली गलौज पर उतारू हो गए जिसकी सूचना स्थानीय कोतवाली सहित जनपद के उच्च अधिकारियों को पीड़ित पक्ष के द्वारा दी गई।
सूचना पर हमराह पुलिसकर्मियों संग पहुंचे उप निरीक्षक राधेश्याम तिवारी, उप निरीक्षक शदाब आलम ने मौके पर खड़े होकर खड़ंजे पर भरी गई बुनियाद को पीड़ित पक्ष के द्वारा हटवाकर उखाड़े गए खड़ंजे की ईंटों को दोबारा लगवा कर अतिक्रमणकर्ताओं को रास्ते पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न किए जाने की सख्त हिदायत दी। तब जाकर मामला शांत हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ