प्रतापगढ़:जरूरतमंदों की नि:शुल्क एवं निस्वार्थ सेवा कर रही है रक्त दान संस्थान: राकेश सरोज | CRIME JUNCTION प्रतापगढ़:जरूरतमंदों की नि:शुल्क एवं निस्वार्थ सेवा कर रही है रक्त दान संस्थान: राकेश सरोज
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जरूरतमंदों की नि:शुल्क एवं निस्वार्थ सेवा कर रही है रक्त दान संस्थान: राकेश सरोज

ब्लाक प्रमुख के पिता ने रक्तदान संस्थान को दिया इक्कीस हजार का सहयोग

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। गरीब,असहाय व जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से नि:शुल्क निरंतर की जा रही सेवा कार्यों से प्रभावित होकर ब्लाक प्रमुख गौरा के प्रमुख राकेश सरोज के पिता भगवान प्रसाद सरोज ने रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय को इक्कीस हज़ार रूपये का मदद प्रदान कर सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने में सहयोग किया। 


प्रमुख के पिता ने कहा कि रक्तदान संस्थान समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य कर रही है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि पूर्व में मेरे द्वारा कई बार सूचना देने पर कई जरूरतमंदों को संस्थान द्वारा नि:शुल्क रक्त प्रदान करवाया गया है। 


इतना ही नहीं कोरोना कॉल में भी संस्थान की टीम कोरोना से जूझ रहे मरीजों हेतु प्लाज्मा की व्यवस्था एवं अन्य कई रोगों से ग्रसित लोगों को रक्त की उपलब्धता सुचारू रूप से उपलब्ध करवाई गई थी। 


संस्थान ने लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण का कार्य भी किया। संस्थाध्यक्ष ने प्रमुख का एवं उनके पिताजी द्वारा दिए जा रहे अनवरत सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


इस मौके पर निर्मल पांडेय के साथ ब्लाक प्रमुख गौरा राकेश सरोज,भगवान प्रसाद सरोज, अरविंद पांडेय,दद्दू सिंह,मोनू दुबे, शुभम यादव,कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।

________________________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे