अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एमएलके पीजी महाविद्यालय इकाई का पुनर्गठन किया गया ।
चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ के के सिंह ने अंकित तिवारी को अध्यक्ष एवं नंदनी शुक्ला को महाविद्यालय मंत्री के रूप में निर्वाचित किया।
महाविद्यालय इकाई नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंकित तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह छात्र हितों के लिए काम करेंगे ।
छात्र छात्राओं को जो भी कॉलेज में समस्या आ रही है उसको लेकर लगातार विद्यार्थी परिषद सक्रिय है। कॉलेज मंत्री नंदनी शुक्ला ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद अभाविप 1949 से लेकर आज तक पूरे देश भर में छात्र हित, समाज हित एवं देश हित के लिए संकल्पित है।
साथ ही साथ छात्र छात्रा के मन में नेशन फर्स्ट ऐसी भावना जागृत हो यह काम विद्यार्थी परिषद करती है। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में रोहित शुक्ला, अंबुज भार्गव, रोहित कुमार आर्य, हिमांशु सिंह, सह मंत्री मोहित, तुषार, छवि, महेंद्र एवं राज, आकाश, अरुण, विश्वदीप को सदस्य नामित किया गया है।
महाविद्यालय के गठन में प्रांत सह मंत्री अभिषेक सिंह, विभाग सह संयोजक जयशंकर मिश्र, जिला संयोजक कुशाग्र सिंह, मोहसिन व अभिनव सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ