Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रामलला के हनुमान जी 101 फीट ऊंचे मन्दिर में होंगे विराजमान:बृज मोहन दास

रामजन्म भूमि के प्रवेश द्वार पर थी प्रतिमा, चौबुर्जी मन्दिर दशरथ गद्दी परिसर में बनेगा भव्य मंदिर

अयोध्या।मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के भक्त श्री हनुमान जी महाराज की 32 वर्षों से रखी प्रतिमा दशरथ गद्दी चौबुर्जी मन्दिर अयोध्या परिसर में बनने वाले 101 फीट ऊंचे मंदिर में स्थापित होगी। 


उक्त जानकारी धर्म ध्वजा धारी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दशरथ गद्दी के महन्थ बृज मोहन दास जी महाराज ने देते हुए बताया कि वर्ष 1991 में जब रामजन्म भूमि का सुंदरीकरण हो रहा था तो कार सेवा के समय प्रवेश द्वार से हनुमान जी की प्रतिमा हटवा कर कार सेवकों ने दशरथ गद्दी चौबुर्जी मन्दिर में रख दिया। 


उस समय चार मुख्यमंत्रियों व संतो की मौजूदगी में सहमति बनी की रामजन्म भूमि मन्दिर जब बनकर तैयार होगा उस समय हनुमान जी की प्रतिमा विधि विधान के साथ स्थापित कराने का संकल्प लिया गया लेकिन इसके बाद किसी ने इसका ख्याल नहीं किया और ना ही कोई चर्चा की। 


उन्होंने यह भी कहा कि जिस भूमि पर हनुमान जी की प्रतिमा थी वह भूमि भी स्व. रामाश्रय दास जी महाराज ने रामजन्म भूमि को दान किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे