Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमेठी:शस्त्र नवीनीकरण में फर्जी हस्ताक्षर करने पर एफआईआर दर्ज।

 

अलीम खान 

अमेठी :उपजिला मजिस्ट्रेटे, अमेठी संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि तहसील अमेठी कार्यालय में शस्त्र नवीनीकरण हेतु अमरेंद्र सिंह द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसपर आख्या हेतु संबंधित थानाध्यक्ष संग्रामपुर को रिपोर्ट लगाने हेतु भेजी गई।


 आवेदन पत्र पर लगी रिपोर्ट का सम्यक अवलोकन/परिशीलन किया गया तो पाया गया कि थाना संग्रामपुर से जो आख्या लगाई गई है वह प्रथम दृष्टया संदेहास्पद प्रतीत हो रही थी। 


थानाध्यक्ष संग्रामपुर के सिग्नेचर एवं मुहर आदि भिन्न प्रतीत हो रहे थे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, अमेठी को पत्राचार कर सक्षम स्तर से जांच करवाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अनुरोध किया गया। 



उक्त प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी, अमेठी द्वारा की गयी और पाया गया की जो आख्या थानाध्यक्ष संग्रामपुर द्वारा लगाई गई है तथा जो मुहर और हस्ताक्षर आदि बनाये गए हैं वह कूट-रचित और फर्जी हैं। 


इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने हेतु  आदेशित किया गया। 


उक्त प्रश्नगत प्रकरण में वर्तमान में धारा-420 समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे