Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर की शिक्षिका द्वारा रचित बालगीत संग्रह "बचपन" का लखनऊ में हुआ विमोचन



इमरान अहमद 

मनकापुर गोण्डा:मनकापुर की प्राथमिक विद्यालय बैरीपुर में तैनात शिक्षिका श्रुतिकीर्ति द्वारा रचित स्नेहलता बाल गीत संग्रह 'बचपन का लोकार्पण अनन्त अनुनाद साहित्यिक मंच लखनऊ तत्वावधान में प्रेस क्लब में हुआ।




कार्यक्रम में आयोजन की मुख्य अतिथि रही स्नेहलता पाठक वरिष्ठ बाल साहित्यकार ने संबोधन करते हुए कहा की बच्चे हमारे भविष्य हैं। 



उनमें सुंदर संस्कार व उनके स्वस्थ विकास के लिए अच्छे साहित्य का पठन-पाठन आवश्यक है। बच्चों का मन कच्ची मिट्टी के समान होता है, इसका हमें ध्यान रखना होगा ताकि उनमें अच्छे नागरिक के गुण विकसित हो सकें।

वीडियो


कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ बाल साहित्यकार गौरीशंकर वैश्य 'विनम्र ने की। 


उन्होंने कहा कि इस समय बाल साहित्य अपेक्षाकृत कम लिखा जा रहा है, इस दिशा में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है।


विशिष्ट अतिथि रहे शेष नारायण मिश्रा क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा अवध क्षेत्र ने श्रुतिकीर्ति की कृति 'बचपन' पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों के स्वस्थ विकास के लिए यह कृति अवश्य ही उपयोगी सिद्ध होगी। 


दूसरे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ बाल साहित्यकार डॉ० नागेश पाण्डेय 'संजय ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बच्चों के लिए लिखना कठिन होता है क्योंकि उसके लिए रचनाकार को बच्चों के मनोविज्ञान को समझना पड़ता है।

 


इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष घनानंद पाण्डेय 'मेघ',श्रुतिकीर्ति सहित अनेक विद्वानों ने अपने विचार साझा किए। 


स्वागत वक्तव्य संस्था के महामंत्री इं० सुनील कुमार वाजपेयी ने दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिभा गुप्ता की वाणी वंदना से हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ० रश्मिशील ने किया। 


इस अवसर पर डॉ० दिनेश चन्द्र अवस्थी विजय प्रसाद त्रिपाठी,हरी प्रकाश हरि',अनन्त प्रकाश तिवारी,डॉ० शोभा दीक्षित'भावना',कुमार तरल,डॉ० अशोक शर्मा,आवारा नवीन,गोबर गणेश,राजाभइया गुप्ता 'राजाभ',कमल किशोर 'भावुक',डॉ० शीला पाण्डेय,स्नेहलता,डॉ० सुभाष गुरुदेव तथा चन्द्रदेव दीक्षित सहित अनेक लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकारों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।


कार्यक्रम के संयोजक नवनीत ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे