प्रतापगढ़:ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का  आयोजन किया गया। 


लालगंज तहसील क्षेत्र स्थित सरस्वती पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में गुरुवार को कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य सरस्वती डिग्री कॉलेज  अमित सिंह  उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में 200 महिला वर्ग में प्रतीक्षा पटेल प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर आंचल पांडेय तथा साधना पुरुष वर्ग में 800 मीटर तथा 400 मीटर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न किया गया। 


कार्यक्रम का संचालन युवा केंद्र के लेखाकार  विनय कुमार मिश्रा द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा नेहरू युवा केंद्र के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। 


शिवम यादव जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे परियोजना और मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया और साथ में रैफरी को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नमन बरनवाल तथा गरिमा सिंह ,ऋषभ पांडेय, संजय बिहारी, गौरव पटेल और ग्राम वासियों ने नेहरु युवा मंडल महिला मंडल तथा अन्य ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने