Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

यूक्रेन में जान जोखिम में डालकर कवरेज कर रहे बस्ती के लाल अभिषेक उपाध्याय

 

सुनील उपाध्याय

बस्ती।जहां पूरे देश की नजरें यूक्रेन पर टिकी हुई है रूस लगातार यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है यूक्रेन के लगातार एक के बाद एक शहर रूस के कब्जे में होते जा रहे हैं। 


यूक्रेन में बस्ती का एक लाल अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार TV9 भारतवर्ष के लिए कवरेज कर रहे हैं बता दें कि अभिषेक उपाध्याय बस्ती जिले के रहने वाले हैं ।


वह हमेशा से सरल व मदद स्वभाव के व्यक्ति हैं अपनी पत्रकारिता से वह बड़े बड़े नेताओं के पसीने छुड़ाते भी नजर आते हैं। 


उनके साथ कार्य करने वाले सादाब ने बताया कि मैंने उनके साथ काफी समय व्यतीत किया। उसमें वह हमेशा अपनी खबरों को ले कर चिंतित रहते हैं, कई महापुरुषों व लेखकों को भी वो अध्ययन करते हैं। 


जिसकी वजह से आज वो खुद अपने मे एक लेखक भी है जिनकी लेखनी एक अलग ही छाप छोड़ती है । 


सादे जीवन को धारण कर अभिषेक उपाध्याय गमछे को अपने से अलग नही करते। इससे पहले भी कई और संस्थानों के लिए काम कर चुके हैं उनको कई और कठिनायों का भी सामना करना पड़ा। 


लेकिन कठिनाईयों को दरकिनार कर पत्रकारिता को अपने जीवन में सर्वोच्च बनाय रखना ही उनकी महानता है । 


अभी आज सुबह भी हमारी बात अभिषेक उपाध्याय जी से हुई जिसमे मैंने छावनी में फंसी एक छात्र व एक छात्रा का जिक्र भी किया। 


जिसमे उन्होंने विश्वास दिलाया कि सब सुरछित लौटेंगे। जांबाजी के साथ साथ रिपोर्टिंग करना ऐसे में जहाँ रूस लगातार बमबारी कर रहा है ऐसे में आप सोच सकते है की वहां अपने जान को दांव पर लगा कर रिपोर्टिंग करना अपने आप में एक बहुत ही हिम्मत और जुझारू व्यक्ति ही कर सकता है । 


ऐसे में हम अभिषेक उपाध्याय जी के साथ तमाम भारतीयों के सकुशल वापसी की कामना करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे