Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर व गौरा विधानसभा क्षेत्र में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान, कटा चालान

 

दिनेश कुमार

गोण्डा । एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती व सीओ संजय तलवार की अगुवाई में विधान सभा चुनाव को लेकर  आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु जमकर वाहन चेंकिग अभियान चलाया गया।


 मनकापुर तहसील क्षेत्र 301गौरा विधान सभा में गोन्डा-बस्ती जनपद की सीमा पर धर्मदासपुर गांव के पास बने बैरियर गुरूवार की सुबह से एफ एसटी टीम की देखरेख व अधिकारियों की मौजूदगी में वाहनों की सघन चेंकिग शुरू हुई।  


थानाध्यक्ष छपिया चितवन आदि की मौजदगी में शाम तक 167  वाहनों की सघन तलाशी हुई । 


वाहन चालको व वाहनों के कागजात में विभिन्न प्रकार की अनिमितता पाये जाने पर 31500 रूपये का जुर्माना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वसूला गया। 


वही गौरा विधान सभा के अमघटी, अमवा, चन्द्र दीप घाट सहित अन्य वैरियर पर लगातार चेंकिग अभियान के तहत 57800 रूपये का जुर्माना किया गया।


एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया कि तहसील के गौरा व मनकापुर विधान सभा में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु सभी को कडाई से अनुपालन हेतु निर्देशित कर दिया गया है। 


कही से भी उल्लंघन पाये जाने पर कडी कार्यवार्ई भी की जायेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे