बी पी त्रिपाठी
गोण्डा। थाना कटराबाजार अन्तर्गत मौजा पहाड़ा पुर के गांव सुखराज सिंह टेपरा में गुरुवार को दबंगो द्वारा दिनदहाड़े घर में घुसकर लाठी डंडे फरसे से किये गये हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
जिनमें दो लोगों के सिर में गहरी चोट है वहीं एक व्यक्ति के हाथ में फ्रेक्चर बताया जाता है।
जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने सभी घायल लोगों की डाक्टरी नहीं कराई है और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
उन्होंने सभी घायलों की डाक्टरी परीक्षण कराकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
मामला थाना कटराबाजार क्षेत्र का है, जहां पुलिस का मनमानी रवैया सामने आया है।
प्रार्थिनी मालती पत्नी रामदुलारे निवासिनी ग्राम सुखराज सिंह टेपरा मौजा पहाड़ा पुर थाना कटराबाजार द्वारा गुरुवार को थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक गांव के ही प्रतिवादी अमरेश, प्रागदत्त, जिलेदार पुत्रगण जीवनलाल व जीवनलाल पुत्र संगमलाल निवासी ग्राम पता उपरोक्त दिनांक 24/02/2022 गुरुवार को दिन में लगभग दो बजे के समय विपक्षी एक राय होकर लाठी डंडा फरसा से लैस होकर प्रार्थिनी के घर में घुस आए।
प्रार्थिनी को व रामू पुत्र मिश्रीलाल व रामअचल पुत्र रामू, राम केवल पुत्र रामदुलारे, शकुंतला पत्नी छोटे लाल को प्रतिवादी गण फरसा व लाठी से मारना शुरू कर दिए जिससे प्रार्थिनी के परिवार वालों को गंभीर चोटें आई हैं और जान से मार डालने की नियत से मारा है।
प्रतिवादी गण जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित परिवार के अनुसार घायल लोगों में रामू पुत्र मिश्रीलाल के हाथ में फ्रेक्चर है।
वहीं दो लोगों के सिर में गहरी चोट है जिसकी स्थानीय पुलिस ने निष्पक्ष डाक्टरी नही कराई है और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
पीड़ित पक्ष के लोगों ने सभी घायल लोगों की डाक्टरी कराकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ