Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमेठी’’आओ चलो करें मतदान तभी बनेगा देश महान’’ के नारे के साथ शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को किया जागरूक।

अलीम खान 

अमेठी। उपायुक्त स्वतः रोजगार ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अंकुर लाठर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा चलाया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि विकासखण्ड जामों के मयास गाॅव में स्वयं सहायता समूह की महिलायें शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को ’’आओ चलो करें मतदान तभी बनेगा देश महान’’ का उद्घोष करते हुए जागरूकता अभियान चलाया व गठित समूह की महिलाओं द्वारा रैली, अभियान, गीत गायन व डोर-टू-डोर सम्पर्क कर जनसामान्य को मतदान हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है तथा मतदान में हर मतदाता को प्रत्येक दशा में सभी को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 


इसी क्रम में बहादुरपुर विकासखण्ड में जय माॅ शीतला सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए समूह की सभी महिलाओं द्वारा रैली निकालकर विधानसभा सामान्य निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान कराने की शपथ ली। 


साथ ही शाहगढ़ के बहोरिकपुर में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत-प्रतिशत मतदान हेतु चर्चा एवं शपथ ग्रहण किया गया। 


इसी क्रम में सिंहपुर के सातनपुरवा में उत्साह के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनसामान्य को प्रेरित किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे