वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ नितिन बंसल व मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी कार्मिक ईशा प्रिया के आदेशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल निष्पक्षता पूर्ण, शुचिता पूर्ण एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विकास भवन प्रतापगढ़ स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
सामान्य एवं ईवीएम का प्रशिक्षण प्रदान किया गया.इस प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए ईशा प्रिया मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ ने माइक्रो ऑब्जर्वर के कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।
जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने माइक्रो ऑब्जर्वर को बताया कि आप अपने सामान्य प्रेक्षक को आवश्यकता अनुसार रिपोर्ट प्रेषित करेंगे ।
प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश जी मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
सुपर मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र ओझा ने ए.एस.डी.लिस्ट के वोटर्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया.
साथ ही सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को बताया कि किसी भी एजेंट के पास मोबाइल नहीं रहना चाहिए ना ही कोई मतदाता बूथ के अंदर मोबाइल लेकर जाएगा

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ