Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने गुरुवार को जिलाधिकारी को मांग पत्र भेजकर उतरौला क्षेत्र में अव्यवस्थाओं तथा विकास कार्य में भेदभाव का आरोप लगाते हुए समुचित विकास कराए जाने के लिए मांग पत्र सौंपा है ।


उतरौला विकास मंच के अध्यक्ष आदिल हुसैन ने अपने मांग पत्र में कहा है कि उतरौला तहसील में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। 


आम जनता का कोई काम तहसील में नहीं हो रहा है। वर्तमान समय में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिसंबर और जनवरी माह बीत चुका है। 


मलिन बस्तियों, निर्धन, असहाय, गरीबों, महिला व बुजुर्गों को कंबल वितरण नहीं कराया गया। लेखपालों द्वारा जो कंबल वितरण किया जा रहा है वह नाकाफी है। 


कंबल वितरण में पक्षपात किया जा रहा है। गरीबों को ठंड से बचाने के लिए नगर पालिका द्वारा भी कंबल वितरण नहीं कराया गया, जो चिंता का विषय है। 


उप जिलाधिकारी उतरौला की लापरवाही के चलते गरीब कार्ड धारकों को राशन घटतौली, यूनिट कटने का सिलसिला जारी है। 


तहसील सभागार में आयोजित होने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक में कुछ चुनिंदा लोगों को बुलाकर पक्षपात किया जा रहा है। नए मतदाताओं का पहचान पत्र अभी तक नहीं आया। 


जिला अधिकारी से तहसील उतरौला का औचक निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान कराने, गरीबों में कंबल वितरण कराने, कार्ड धारकों की समस्या का समाधान और नए वोटरों का मतदाता पहचान पत्र जल्द उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे