वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के नगर मे शुकुलपुर स्थित आनंदवन इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विद्यालय की छात्रा आस्था,आनन्दी, तन्नू,संजना व छात्र कुनाल एवं विशाल सहित आदि ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
फेयरवेल पार्टी की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस दौरान कक्षा नौ के छात्रों ने दसवीं और कक्षा 11 के छात्रों ने 12वीं के छात्रों को सम्मान देकर हंसी खुशी विदा किया। हालांकि बिछड़ते समय गले मिलने के दौरान कई विद्यार्थियों के चेहरे पर भावुकता झलकती दिखी।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जा रहे हैं। विद्यालय परिवार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को जीवन में अनुशासित रहने की प्रेरणा दी।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं में प्रमुख रूप से गुंजन श्रीवास्तव,साधना, सरिता गुप्ता, किरन तिवारी, सविता, कविता सिंह, प्रिया मिश्रा, भूषण, अरुण आदि मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ