धानेपुर:दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बी पी त्रिपाठी

धानेपुर, गोंडा:पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए गये थे ।

                        

उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी मनकापुर द्वारा थाना धानेपुर पुलिस ने मु.अ.सं. 029/22 धारा 498ए, 304 बी, 302 भा.द.वि. व 3/4 डीपी एक्ट थाना धानेपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था।


जिसके उपरान्त थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ हनुमान प्रसाद तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम अभिलाष निवासी ग्राम बुधसागर पुरवा मौजा त्रिलोकपुर, जो की टैक्सी स्टैण्ड कस्बा धानेपुर से कही जाने की फिराक में था, मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है।



 नव विवाहिता बहु को अपने परिवार वालो के साथ मिलकर दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए हत्या कर दिया था, जिसके सम्बन्ध में मृतका के पिता द्वारा थाना धानेपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । 


अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने