मुजेहना:पन्द्रह साल बाद भी विद्यालय के कक्ष का निर्माण अधूरा

प्रदीप शुक्ला/बीपी त्रिपाठी

मुजेहना, गोंडा:शिक्षा क्षेत्र खण्ड विकास मुज़ेहना के ग्राम पंचायत पूरे तेंदुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण वर्ष 2007 में प्रारम्भ हुआ था, भवन का प्लास्टर, खिड़की, दरवाजे, फर्श, रंगाई पुताई का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था,


तब से ले कर आज तक विभाग के आला अफसरों ने इसकी सुधि नही ली जिसके कारण अतिरिक्त कक्ष का भवन पूरी तरह खण्डहर हो चुका है।


आश्चर्य की बात तो ये है की निर्माण वर्ष में वहां के ग्राम प्रधान आफ़ताब आलम थे और वर्तमान में भी बागडोर उन्ही के हाथ में हैं।


किन्तु विद्यालय के भवन की मूल स्थिति में कोई बदलाव नही हुआ, ग्राम प्रधान से इस सम्बन्ध में बात किये जाने पर उन्होंने कहा की कक्ष के निर्माण सम्बन्धी जानकारी आनन्द श्रीवास्तव से लीजिये जो उस समय हेड मास्टर के रूप में तैनात थे।


मौजूदा प्रधानाचार्य से बात किये जाने पर वही बात दोहराई गयी, उन्होंने बताया की उनकी पोस्टिंग से पहले का ये कार्य है उससे सम्बंधित कोई अभिलेख मेरी जानकारी में नही है।



अतिरिक्त कक्ष की इस दुर्दशा पर अथवा इसके निर्माण में की गयी अनियमितता के सवाल पर हर कोई बचता दिखाई दे रहा है, 


अब देखना ये है की प्रकरण सामने आने के बाद विभाग क्या कुछ कार्यवाही कर पाता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने