Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ब्रिलिएण्ट डॉल्फ़िन पब्लिक स्कूल में मनाया गया सांस्कृतिक पुरस्कार वितरण समारोह

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के सिटी स्थित ब्रिलिएण्ट डाल्फिन पब्लिक स्कूल में मनाया गया।


भव्य सांस्कृतिक पुरस्कार वितरण समारोह जिसमें विद्यालय के बच्चों को अलग-अलग कई प्रकार के कार्यक्रमों में प्रथम , द्वितीय , तृतीय को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

दौड़ प्रतियोगिता में मो० अंसार ,ह्दयांश प्रजापति, अराध्या निगम व कविता में अदिति प्रजापति , देवांश,जारा, स्वेता, गीत गायन प्रतियोगिता में खुशी सिंह व सलोनी को प्रथम , महक बानो को द्वितीय कशिश पटेल को तृतीय स्थान तथा विज्ञान दिवस पर प्रतिभाग करके स्थान बनाने वाले महफूज , समीर , वन्दना सिंह , आकृति व खो-खो में मो०सोहेल , मो० शाहिद, खुश्बू पटेल , कशिश , कामिनी, हम्माद व अर्धवार्षिक परीक्षा में पी०जी०कक्षा से कक्षा आठ तक के बच्चे जो प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किए उनको प्रधानाध्यापक महोदय व प्रबन्धक महोदय द्वारा  मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।


वहीं विद्यालय की शिक्षिकाओं के लिए BEST TEACHER AWARD पुरस्कार के रूप में निष्ठा रावत को प्रथम, शिवांगी यादव को द्वितीय व सगुफ्ता खान को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सर्टिफिकेट , ट्राफी व नगद धनराशि प्रबन्धक सन्त प्रसाद प्रजापति द्वारा देकर सम्मानित किया गया। 


जिसमें सांत्वना पुरस्कार के रूप में शिक्षिका वन्दना प्रजापति तथा जाहिदा बेगम को प्रधानाध्यापक द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्रबन्धक महोदय द्वारा प्रधानाध्यापक साजिद अली खान जी को BEST RESPONSIBLE PERSONALITY के आवार्ड के रूप में सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक महोदय ने किया अन्त में प्रबन्धक महोदय ने बच्चों को पुनः अच्छा करने व सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, बच्चे व कुछ अभिभावक महोदय उपस्थित रहे। 


पुरस्कार पाकर बच्चों में एक अनोखी खुशी और ओंठों पर मुस्कान देखने को मिली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे