मनकापुर:आग लगने से मकानमालिक व तीन मवेशी झुलसे | CRIME JUNCTION मनकापुर:आग लगने से मकानमालिक व तीन मवेशी झुलसे
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर:आग लगने से मकानमालिक व तीन मवेशी झुलसे


वीडियो
आर के गिरी
गोण्डा:आग लगने से मकान मालिक व तीन मवेशी झुलस गए ,मवेशियों का इलाज स्थानीय पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है वही पीड़ित को मनकापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर पूर्व मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दतौली रमवापुर गांव निवासी अलखराम वर्मा पुत्र जगप्रसाद निवासी के घर के पास उसके मड़हा जहां जानवर व चारा लकड़ी भूसा रखा जाता था 11.00 बजे दिन में आग लग गयी।


जिसके कारण अलखराम की 03 भैंसे झुलस गई व मवेशियों को बचाने में अलखराम भी झुलस गया एवं मड़हा व अन्य सामान जल गया।


घटना की सूचना पर चौकी दतौली पुलिस व फायर बिग्रेड की गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।



कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित परिवार को पुलिस द्वारा सहायता उपलब्ध कराई गई है ।



भैसो का इलाज पशु चिक्तिसक द्वारा कराया जा रहा है जबकि मजरुब अलखराम वर्मा को परिजनों के साथ chc मनकापुर इलाज हेतु 108 एम्बुलेंस से लाकर उपचार कराया जा रहा है।कोई आरोप प्रत्यारोप नही है।



तहसीलदार महोदय से वार्ता कर मौके पर कानूनगो व लेखपाल की टीम भिजवाकर आर्थिक नुकसान का आकलन करवाकर मुआवजा दिलवाने का कार्य किया जाएगा। मजरुब अलखराम वर्मा स्वस्थ है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com