Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:गड्ढों में तब्दील हुआ बैजपुर मार्ग


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र में बनाए गया बैजपुर मार्ग खस्ताहाल हो चुका है । 

घरों का पानी सड़क पर ड्रेन किए जाने के कारण सड़क जगह-जगह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं । 

विभागीय अधिकारी कर्मचारी सड़कों की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दे रहे हैं । इतना ही नहीं बरसों से बैजपुर मार्ग की रिपेयरिंग भी नहीं कराई गई है, जिसके कारण आवागमन में काफी समस्या हो रही है ।


जानकारी के अनुसार सदर विकास खंड क्षेत्र में बलरामपुर रेलवे स्टेशन के उत्तरी होम सिग्नल से होता हुआ बैजपुर मार्ग बौद्ध परिपथ पर काल्ला भाटा के पास गोंडा बलरामपुर मार्ग तथा बलरामपुर बहराइच मार्ग को जोड़ता है । 

इसी बैजपुर मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं । हजारों वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं । 

इसके बावजूद भी मार्ग की दयनीय दशा पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है । बैजपुर मार्ग पर पहले किलोमीटर के पास घरों का पानी सड़क पर ड्रेन किया जा रहा है, जिसके कारण लगभग 50 मीटर सड़क पूरी तरह ध्वस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। 

इन्हीं गड्ढों में फंस कर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं ।लोड वाहन भी इन्ही गड्ढे में फस कर घंटों परेशान रहते हैं । 

स्थानीय लोगों की मांग है कि उन लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाए जो अपने घरों का पानी सड़क पर निकाल रहे हैं ।

 अब देखने वाली बात होगी कि विभागीय अधिकारी कितनी जल्दी सड़कों की सुरक्षा के लिए कदम उठा रहे हैं । 

पूरे मामले पर क्षेत्रीय अभियंता अखिलेश यादव ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है । 

आश्चर्य इस बात यह है कि कई महीनों से घर का पानी सड़क पर ड्रेन किया जा रहा है जिसके कारण सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है । बरसात ना होते हुए भी बरसात जैसी स्थिति बनी हुई है । 

जिम्मेदार कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक नहीं कर रहे हैं जिसका खामियाजा इस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे