सुनील उपाध्याय
बस्ती।एमएलसी चुनाव को लेकर कल मतदान होना है। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।
वही आज बस्ती जिले में सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
चुनाव में ब्लॉक व अन्य जिला प्रशासन के अधिकारियों पर चुनाव में धांधली की आशंका को लेकर जताई है।
अपने दिए गए ज्ञापन में सपा के प्रतिनिधि मंडल ने लिखा है कि जिले में 9 अप्रैल 2022 को एमएलसी का मतदान होना है जिसमें विधायक, प्रमुख व उनके प्रतिनिधियों द्वारा मतदाताओं को धमकी दी जा रही है कि मतदान मुझे दिखाकर ही करना है जिला प्रशासन एवं ब्लॉक के उच्च अधिकारियों द्वारा प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती वोट देने के लिए दबाव,जांच एवं फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
जिससे निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है वहीं सपा के प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि जिले में अगर कानून व्यवस्था खराब होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस दौरान कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी, रुधौली विधायक राजेंद्र चौधरी, महादेव विधायक दूध राम सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ