Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस ने डुग्गी मुनादी करा कर नोटिस चस्पा किया


झलक

कुसुमलता

मनकापुर(सदर)गोण्डा मनकापुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर क्षेत्र के ग्राम नरायनग्रंट निवासी सीआरपीसी एक्ट एससीएसटी समेत विभिन्न धाराओ में वांछित अरोपी अनिल कुमार शुक्ला उर्फ कल्लु शुक्ला पुत्र सूर्य नाथ शुक्ला के गांव में यसआई वीरबल अपने हम राही के साथ पहुच कर घर पर डुग्गी मुनादी के साथ घर 82का नोटिस घर के आगे पीछे चस्पा कर उक्त अरोपी के परिजनो से कहा कि शीघ्र ही न्यायालय में आत्म समर्पण करे नही तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की की जायेगी।


वही प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हल्का यसआई वीरबल अपने टीम के साथ न्यायालय के आदेश पर कार्यवाही की गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे