Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मांधाता सीएससी में देर रात मरीज लेकर पहुंची एंबुलेंस , डॉक्टर का पारा हुआ हाई, कर दी गालियों की बौछार


वीडियो

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के मांधाता सीएससी पर तैनात डॉक्टर सुरेश यादव अपने पैसों को कलंकित करने का काम किया है जहां लोग को डॉक्टर को ईश्वर का दर्जा देते हैं वहीं दूसरी ओर डॉक्टर का एक कलंकित चेहरा सामने आया है 


आपको बता दें कि मांधाता सीएससी पर डॉ सुरेश यादव ने कल रात एक एंबुलेंस से सीरियस पेशेंट को लेकर पहुंचा डॉक्टर अपने आवास पर मिले आवाज देने पर  कुछ देर बाद डॉ सुरेश यादव निकल कर बाहर आए और एंबुलेंस चालक को और जो पेशेंट लेकर गया था 


उसके साथ गाली गलौज की गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है और कहा किअगर एम्बुलेंस यहां घुसे और हूटर बजा तो गिराकर इतने जूते मारूंगा की शकल नहीं पहचान में आएगी, 


मरीज सीरियस है ये तुम हमें बताओगे की पेशंट सीरियस है ।  


एम्बुलेंस के ईएमटी विजय ने अपनी जिम्मेदारी बताते हुए पूंछ लिया कि मरीज सीरियस है तो कहा ले जाएं, क्या हूटर न बजाएं डॉक्टर ने पूंछा तुम डॉक्टर हो कि मैं तुम डिसाइड करोगे की मरीज सीरियस है।


 एक साल के बच्चे को गम्भीर हालत में लेकर मान्धाता पीएचसी लेकर पहुची थी एम्बुलेंस। 


इस घटना की जानकारी जब सीएमओ को दी गई तो सीएमओ ने पल्ला झाड़ते हुए अपनों को इस घटना से अलग कर लिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे