Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज के नकाहरा में मिले 40 अवैध कनेक्शन , विभाग ने की काटी लाइन

पं श्याम त्रिपाठी

नवाबगंज (गोंडा)क्षेत्र के ग्राम नकहरा के मजरे तिवारी पुरवा से जुड़ा हुआ है। बुधवार को कैंप के दौरान गांव मे पहुंचे विद्युत कर्मियों को लगभग 40 की संख्या में अवैध कनेक्शन चलते मिले। 


इतना ही नहिं जब चोरी से विजली जला रहे लोगों से बात करने का प्रयास किया गया तो कोई सही नाम बताने को राजी न हुआ।


विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिल जमा करवाने हेतु कैंपों का आयोजन किया जा रहा है । 


चूंकि ढेमवा फीडर लाइन लास फीडर घोषित है इसलिए यहां विशेष रूप से कैंप आयोजित कर वसूली हेतु अभियान चलाया गया है । 


टी जी टू  सौरभ श्रीवास्तव की अगुवाई में टीम ने घर घर कनेक्शन जांच की। जिसमें राधेश्याम तिवारी,शीतला प्रसाद,रमेश कुमार,राजदत्त,अरुण, रामकुमार, दिनेश,अशोक,रामतेज गुप्ता,मथुरा प्रसाद, सीतासरण,राम प्रसाद, सुमित्रा, रामसहाय,सुनील शुक्ला, राजाराम सहित लगभग 40 अवैध विद्युत कनेक्शन मिले। 


पूरे मजरे में सिर्फ एक कनेक्शन जायज मिला। इस फीडर के लाइन मैन जनार्दन तिवारी ने बताया कि सालो से यहां लोग अवैध विजली जला रहे हैं किन्तु विभाग को सूचना देने के बाद भी इन पर कार्यवाही नहिं की गयी। 


वहीँ मीटर रीडर सूरज शुक्ला ने बताया कि उनके द्वारा भी सूचना दी गयी किन्तु यहां विभाग ने कोई ठोस कदम नहिं उठाया। 


मौके पर टी जी टू सौरभ श्रीवास्तव ने मजरे की सप्लाई लाइन बंद करवा दी है। 


विभाग के ही एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पूरे फीडर पर कई सालो से   हजारों अवैध कनेक्शन चल रहे हैं किन्तु विभागीय लापरवाही और शिथिलता के चलते कोई कार्यवाही नही हो रहीं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे