Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बेलगाम पति ने पत्नी को जमकर पीटा , पत्नी हुई गम्भीर रूप से घायल, पति के खिलाफ पड़ी तहरीर।


महिला ने लगाया आरोप


रमेश कुमार मिश्र..

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के सेझिया गाँव में एक बेलगाम पति ने पत्नी को जमकर पीटा जिससे पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी है व पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।


बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत सैझिया के मजरा चितवन पुरवा में एक बेलगाम पति शिवराम यादव पुत्र सूर्यलाल यादव ने पत्नी रेखा यादव को घर में कैदकर जमकर पिटाई की और कहा निकल जावो हमारे घर से हम तुमको घर में रहने नही देगे व भददी भददी गाली देते हुए काफी मारा।


 जिससे पत्नी रेखायादव गम्भीर रूप से घायल हो गयी और अपने भाई के साथ थाने पर पहुँचकर तहरीर दी है।


घायल पत्नी रेखा यादव ने बताया की साहब हमारे तीन बच्चे है और पती मुम्बई में दूसरी पत्नी के साथ रह रहा है 24वर्ष हो गये ।


जब भी घर आता है तो हमे मार डालने की नीयत से हमला करते है और जान से मार देना चाहते है जबकि घर वाले हमे हमे बाहर निकाल दिए है। जिससे एक छप्पर मे रह रही हूँ फिर भी आज खाना बनारही थी तो कमरे बन्द करके काफी मारे है जो शरीर में निशान बने हुए है जिससे मै बहुत परेशान हूँ।लेकिन हमारी बात कोई सुनने को तैयार नही है।



इस सम्बंध में थानाध्यक्ष तरबगंज संतोष कुमार सरोज से बात करने की कोसिस की गयी लेकिन कामयाब नही हुई क्योकि साहब फायदे के तरफ ज्यादा ध्यान देते है और फोन पर कम ध्यान देते है जिससे अपराध में सक्रीये लोग बेलगाम होते जा रहे है।और जिम्मेदार मौन धारण किए हुए है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे