Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज के नायब नाजिर हत्याकाण्ड मे साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस

विनोद कुमार

प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील एसडीएम की पिटाई से हुई नायब नाजिर की मौत को लेकर मंगलवार को भी इलाके मे आरोपी एसडीएम की फरारी चर्चा मे दिखी। 


वहीं मृतक के बेटे सुधीर शर्मा की तहरीर पर दर्ज हुए हत्या के केस मे पुलिस ने भी साक्ष्य संकलन जुटाने का काम अंदर ही अंदर शुरू कर दिया है। 


पुलिस मृतक नायब नाजिर सुधीर शर्मा के पीएम रिर्पोट के भी निष्कर्ष को खंगालने मे अंदर ही अंदर माथापच्ची मे है। 


हालांकि मंगलवार को तहसील मे माहौल सामान्य कामकाज मे दिखा। एसडीएम अरूण कुमार सिंह ने चैंबर मे लोगों की शिकायतों की सुनवाई की। 


इधर हत्या मे नामजद निलंबित एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह की फरारी को लेकर भी तरह तरह के कयास तहसील परिसर मे लगते दिखे। 


सूत्रों के मुताबिक कोतवाली पुलिस भी एफआईआर दर्ज करने के बाद मृतक के पुत्र का बयान दर्ज कर केस को आगे बढाने मे जुट गयी है। 


वहीं कोतवाली पुलिस फरार एसडीएम का लोकेशन लेने मे भी कवायद मे मशक्कत कर रही बतायी जाती है। 


हालांकि निलंबित एसडीएम का सीयूजी व प्राइवेट नंबर दोनों नाजिर सुनील शर्मा की मौत के बाद से ही स्विच ऑफ है। 


सूत्रों के मुताबिक पुलिस सर्विलांस के जरिए एसडीएम रहे ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह की लोकेशन मिलने की ताक मे है तो निलंबित एसडीएम के गृह जनपद सुल्तानपुर व लखनऊ आवास के इर्द गिर्द भी खुफिया जाल बिछा रखा गया है।


 इधर नायब नाजिर रहे सुनील शर्मा की आकस्मिक मौत से कर्मचारियों को मंगलवार को भी अंदर ही अंदर गमजदा देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे