Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर के श्री बानगढ़ देवी मंदिर में भजन-कीर्तन का हुआ आयोजन

 


झलक

गोंडा।  मनकापुर श्री बान गढ़ देवी मंदिर प्रांगण में यूपी जनरलिस्ट एसोसिएशन इकाई मनकापुर के तत्वाधान में मां भगवती आराधना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 



जिसमें नगर के सैकड़ों माताओं एवं बहनों संग नगर वधूओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । माता रानी के भजनों पर महिलाओं में जमकर नृत्य किया।



चैत्र नवरात्र मंगलवार देर शाम( कामदा एकादशी ) के अवसर पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इकाई मनकापुर के तहसील अध्यक्ष अमर चंद गुप्ता द्वारा कस्बे के मध्य स्थित प्रसिद्ध श्री बान गढ़ देवी मंदिर प्रांगण में संगीतमय मां भगवती आराधना कार्यक्रम आयोजित की गई । 


मां भगवती की आराधना कार्यक्रम में नवरात्र पर्व मैं नौ दिवस तक  मां के नौ स्वरूपों का ध्यान कर व्रत - उपवास करने वाली नगर की सैकड़ों माताओं एवं बहनों ने भजन  सकीर्तन के साथ मां भगवती की आराधना की। 


 माता रानी के भक्ति मय मधुर भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। सभी ने मां भवानी के  श्री चरणों में मत्था टेका। तथा माता रानी से परिवार की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना पूर्ण के लिए  मइया बान गढ़ वाली से आशीर्वाद मांगा ।


 श्रद्धालु माताओं एवं बहनों ने भजन कीर्तन के माध्यम से माता रानी को रिझाने का प्रयास  किया     और विनती करते हुए गीत गाया  ******* 


***  ममता मयी हे माता , महिमा तेरी निराली ।।

       दरबार जो भी आता, जाता नहीं है खाली ।।         

महिलाओं ने माता रानी के विभिन्न स्वरूपों का सुंदर वर्णन करते हुए मनोहरी भजन प्रस्तुत की।


** लहर - लहर लहराए हो। लाल मां की चुनरिया।।

शोभा बरण ना जाये हो। लाल माँ की नर्जारया।।

 भक्ति गीतों पर झूमते हुए मां भक्तों ने जयकारे लगाए।

 सुमधुर भक्त मयी भजनों से सभी ने मां भवानी की आराधना कर मां जगत जननी जगदंबे  की आरती उतारी ।


माताओं /बहनों द्वारा मइया बान गढ़ वाली  की जय, रूदवा पुर समय महारानी की जय ,बाला जी सरकार की जय के गगनभेदी उद्घोष से नगर का वातावरण  भक्तमंय हो गया।

 

भजन संकीर्तन व मां भगवती आराधना में बाजार की दर्जनों माताएं एवं बहनों संग नगर वधूओं की भारी भीड़ उमड़ी। 

कार्यक्रम के अंत में (उपजा) इकाई मनकापुर के तहसील अध्यक्ष अमर चंद गुप्ता सापत्नीक पूनम गुप्ता द्वारा आए हुए सभी मां भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे