11,000 बोल्ट का तार घर के ऊपर गिरने से घर वालों को हुई दहशत



रमाकांत पांडे

खबर प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील से  है जहां पर नवलपुर गांव के एक घर के ऊपर एक 11000 बोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिर गया। जिसकी वजह से घरवालों में दहशत का माहौल है।


आपको बता दें कि सुबह तूफान और बारिश होने के कारण  नवलपुर गांव के देवता दिन गौतम के घर के ऊपर से 11000 बोल्ट का मेन लाइन तार गया हुआ है।


 सुबह को आई आंधी और भयंकर बारिश की वजह से शीशम का पेड़ टूटकर तार पर गिर गया जिसकी वजह से तार टूट कर घर के ऊपर जा गिरा। 


घर के अंदर मौजूद लोगों के अंदर भय व्याप्त हो गया तथा किस्मत का सहारा मिला और वह बाल बाल बच गए । 


हालांकि तार टूटने की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन घरवालों के अंदर दहशत का माहौल पैदा हो गया है।


तार टूटने के बाद परिवार वालों ने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी और सब स्टेशन को इसकी सूचना दी। सूचना  मिलने के बाद संबंधित अधिकारी ने तुरंत ही बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया ।


जिसके कारण घरवालों ने राहत की सांस ली। तथा दिन में मौसम साफ होने के कारण विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर टूटे हुए 11,000 लाइन के तार को सही किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने