Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर आईटीआई लिमिटेड को मिली नई एम्बूलेंस की सौगात



आर के गिरी

गोण्डा:जैसे-जैसे आईटीआई लिमिटेड मनकापुर को 4G, 5G की नई तकनीक के तहत भरपूर कार्यादेश मिल रहे हैं ।उसी तरह आईटीआई  लिमिटेड के कर्मियों को नई एम्बूलेंस की सौगात मिली है।


नई एम्बूलेंस मिलने से रेफरल किए हुए गम्भीर रूप से बीमार, अशक्त और असहाय मरीजों को गोंडा, लखनऊ जाने की अब और अच्छी सुविधा मिल रही है।

दिनांक 12 मई 2022 को आईटीआई लिमिटेड मनकापुर को मिली नई एम्बूलेंस को फूल माला समर्पित कर, नारियल तोड़कर साथ ही पूजा कर आईटीआई लिमिटेड मनकापुर हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्साधिकारी यू के विशेन को नई एम्बूलेंस की चाभी आईटीआई लिमिटेड के इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव ने सौंपते हुए खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उपलब्धि आईटीआई कर्मियों एवं उनके परिवारों के लिए बहुत अच्छी साबित होगी।

साथ ही एक नई सुरक्षा वैन की चाभी मानव संसाधन प्रमुख उप प्रबन्धक देव नरायन को भी प्रदान की और इकाई प्रमुख ने कहा कि हमे पूरी उम्मीद है कि आईटीआई मनकापुर का आने वाला भविष्य बहुत ही अच्छा होगा।

इस अवसर पर आईटीआई लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक ओमप्रकाश, आलोक कुमार गुप्ता, वित्त प्रमुख रजनीश भटनागर, मानव संसाधन प्रमुख उप प्रबन्धक देव नरायन, विनोद श्रीवास्तव, विजिलेंस प्रमुख शुभाशीष दास, परिवहन विभाग अधिकारी अवधेश सिंह, घनश्याम यादव, आफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जे के श्रीवास्तव, महामन्त्री नदीम जाफरी, पदाधिकारी, कर्मचारी संघ के मंत्री उमेश चन्द्र, राम दयाल, राकेश कुमार सिंह, दिलीप उपाध्याय, विश्वनाथ, जवाहर यादव, हनुमान तिवारी, अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण, आर सी मिश्रा, एस टी/एस सी के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, मंत्री राम मिलन, सहायक प्रबन्धक सुरक्षा नीरज श्रीवास्तव, सुरक्षाधिकारी मान सिंह, राजेश सक्सेना, राम लखन वर्मा सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 


अंत मे उपस्थित संस्थान के कर्मियों ने मिष्ठान खाते हुए एक दूसरे को बधाई दी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे