कंधई पुलिस ने की एक तरफा कार्यवाही,पीड़ित पर ही दर्ज कर दिया फर्जी मुकदमा,पीड़ित को नहीं मिल रहा है न्याय


पीड़ित का आरोप


गौरव तिवारी

प्रतापगढ़ की खबर है जहां एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित के ऊपर ही विपक्षियों के कहने पर पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया है।


पीड़ित धनपत्ति पत्नी झामलाल निवासी ग्राम सकरा थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ की निवासिनी है।


घटना बीते 25 अप्रैल समय लगभग शाम 3:00 बजे की है पीड़िता अपने हिस्से की जमीन में टीन का चद्दर रखी हुई थी तो पीड़िता के जेठ का लड़का कल्लू श्यामलाल अरविंद शुद्ध कल्लू विजय शुद्ध कल्लू और कल्लू की औरत और लड़की यह सब लोग मिलकर पीड़िता के टीन के चद्दर को तोड़ दिए,पीड़िता के घर पर उस समय कोई नहीं था।


पीड़िता धनपति और उसकी बहू थी।जब पीड़िता बोली तो उसे गंदी गंदी गाली देने लगे और मारने पीटने लगे जिससे पीड़िता को चोट आई और जान से मारने की धमकी दी।


पीड़िता धनपति पुलिस चौकी गयी,वहा से पीड़िता को कंधई थाने भेजा गया।थाने पर पीड़िता द्वारा तहरीर देने पर भी ना तो पीड़िता का मेडिकल कराया गया ना तो मुकदमा दर्ज किया गया। 


वहीं विपक्षियों की तहरीर पर पीड़िता कई फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया  गया।पीड़िता अब इसकी शिकायत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रही है।


लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।पीड़िता चाहती है कि उसका मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने