Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...इंटर हाउस रिले प्रतियोगिता आयोजित

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस रिले रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
15 दिसंबर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मोंटेसरी विंग में इंटर हाउस रिले रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार एवं विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी रहे । प्रतियोगिता की शुरुआत में विद्यालय निदेशक सुयश कुमार एवं प्राचार्य असीम रूमी ने हाउस प्रतिभागी बच्चों के परिचय से की । निदेशक सुयश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।
 प्रतियोगिता इंचार्ज पी.टी.आई पंपा बाग के दिशा निर्देशन व समन्वयक रेखा ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में किया गया । प्रतियोगिता में ट्यूलिप हाउस से बालक वर्ग में नामिष, जयश, अनय एवं बालिका वर्ग में असरा अन्ना श्रेष्ठा व श्रेया ने प्रतिभाग किया । आर्किड हाउस में बालक वर्ग में आरुष, नूर, अदिव व आयुष मिश्रा ने एवं बालिका वर्ग में आराध्या रुकैया महिमा आराध्या पांडे ने प्रतिभा किया । लिली हाउस से बालक वर्ग में श्रेयांश अखिल मोहम्मद शोएब व प्रिंस तथा बालिका वर्ग में साक्षी, वरिष्ठा, ज्ञानवि, अरिना ने भाग लिया लैवेंडर हाउस से बालक वर्ग में समर, देवांश, आरिज व श्रेष्ठ तथा बालिका वर्ग में मानवी, प्राची व संघप्रभा ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कक्षा 2 व 3 के बच्चों ने भाग लिया। रिले रेस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में ट्यूलिप प्रथम आर्किड ‌द्वितीय तथा लैवेंडर तृतीय स्थान पर रहा, जबकि बालिका वर्ग में ट्यूलिप प्रथम, लैवेंडर द्वितीय तथा लिली हाउस तृतीय स्थान पर रहा । प्रतियोगिता के अंत में निदेशक सुयश कुमार व प्राचार्य जी द्वारा विजेता हाउस के बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किए गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में लईक अंसारी, विजय सेनापति एवं हर्षित ने विशेष योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे