किसान सम्मान निधि पात्रता में पारदर्शिता न मिली तो नपेंगे जिम्मेदार:एसडीएम

 


वेदव्यास त्रिपाठी

 प्रतापगढ़। किसान सम्मान निधि की पात्रता को लेकर गांवों में सोशल बैठकें आयोजित होंगी। 


इन बैठकों मे अफसरो के साथ ग्राम पंचायतो के जिम्मेदार नागरिकों की भागीदारी में किसान सम्मान निधि की पात्रता परखी जायेगी। 


अभियान को लेकर गुरूवार को यहां लालगंज तहसील सभागार में एसडीएम अरूण सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक मे एसडीएम ने किसान सम्मान निधि की पात्रता सूची में लापरवाही या पारदर्शिता न मिलने पर जिम्मेदार राजस्वकर्मियों के साथ अभियान में लगे कृषि एवं विकास विभाग के भी कर्मचारियों को कड़ी कार्रवाई के लिए आगाह भी किया। 


वहीं बैठक मे अभियान को लेकर प्रशासनिक समन्वय के तहत विभागीय अफसरों ने अपनी कार्ययोजना की जानकारियां दी। बैठक का संयोजन तहसीलदार जावेद अंसारी व तहसीलदार न्यायिक सुप्रिया चतुर्वेदी ने किया। 


बैठक में जिला कृषि अधिकारी रघुराज प्रताप सिंह व बीडीओ लालगंज अश्विनी सोनकर व लेखपाल संघ के अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी राजस्व तथा विकास तथा कृषि महकमे के अभियान से जुडे कर्मचारियों की मौजूदगी देखी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने