Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:परिवहन विभाग की बाइक जागरूकता रैली


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिलाधकारी श्रीमती श्रुति के निर्देश पर प्रदेश व जिले में होने वाली दुर्घटनाओं मे मृतकों की संख्या में कमी लाए जाने के लिए विभिन्न विभागों के संयुक्त प्रयास से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 


शनिवार को सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा वाहन चालकों को ऑनलाइन प्रशिक्षित किया गया वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में बाइक रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।


21 मई को जिला मुख्यालय के परिवहन विभाग कार्यालय परिसर में सेव लाइफ फाउंडेशन की टीम द्वारा सेफ ड्राइविंग व फर्स्ट रेस्पांडर के विषय में ऑनलाइन प्रोजेक्टर के माध्यम से भारी व्यवसायिक वाहन चालकों तथा स्कूल वाहन चालकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित किया गया । साथ ही सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । 


प्रशिक्षण में बताया गया कि दुर्घटना के समय वाहन चालक की क्या प्राथमिकताएं होनी चाहिए । 


प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटना होने के कई विशेष कारणों के विषय में भी जानकारी दी गई । 


बताया गया कि लगातार 8 घंटे से अधिक वाहन न चलाएं, शराब के नशे में कभी भी वाहन ना चलाएं, सड़क पर वाहन चलाते समय आने वाले मोड़ों पर सावधानी बरतें तथा सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का विशेष ध्यान रखने सहित कई अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। 


प्रशिक्षण में मौजूद वाहन चालको तथा स्थानीय लोगों को संभागीय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई । 


कार्यालय परिसर में ही प्रदूषण जांच कैंप लगाकर राजकीय वाहनों का प्रदूषण जांच भी कराया गया । उप संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद यादव द्वारा सीट बेल्ट ना लगाने तथा बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाई की गई। 


एआरटीओ अरविंद यादव तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्र के नेतृत्व में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय से बाइक रैली निकाली गई, जो नहर बालागंज, भगवती गंज चौराहा, संतोषी माता तिराहा, वीर विनय चौराहा होते हुए पीपल तिराहा से होकर गुजरा और सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । 


कार्यक्रम मे एआरटीओ अरविंद कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्र, संभागीय निरीक्षक प्रदीप कुमार, प्रवर्तन सिपाही उमेश कुमार यादव व वजीर अहमद सहित कार्यालय के स्टाफ तथा अन्य तमाम वाहन चालक सम्मिलित हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे