Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नमाज के दौरान बड़ा हादसा, मस्जिद की छत ढहने से दो की मौत, 7 घायल


वीडियो



सलमान असलम 

यूपी के बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली इलाके के खैरीपुरवा गॉंव में आज उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब इस गॉंव के लोग मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ रहे थे।


 नमाज हो रही थी उस वक्त अचानक मस्जिद की छत गिर गई छत के नीचे दर्जनों नमाजी दब गए जिन्हें किसी तरह से मलबे से बाहर निकाला गया ।


इस घटना में एक नमाजी मुलीम 52 साल के थे उनकी  व एक और नमाजी सहित अब तक मलबे में दब कर दो लोगो की मौत हो गई और दर्जनों नमाजी घायल हुए हैं,  जिसमे सात नमाजी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।


इन सभी सातो  घायलों को नानपारा के सरकारी अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है । 


दरअसल काफी पुरानी इस  मस्जिद को थोड़ा थोड़ा तोडा जा रहा था साथ ही नई मस्जिद का तमीरी काम यानी मस्जिद को दोबारा उसी जगह पर नए तरीके से बनाया जा रहा था । 


इस मस्जिद की आधी छत टूट चुकी थी आधी छत को अभी तोड़ना बाकी था मगर आज जुमे के दिन मस्जिद में भीड़ ज्यादा हो गई और शायद यही वजह रही के टूटी हुई आधी छत अचानक से गिर गई और ये हादसा हो गया ।


फीलहाल ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है । वहीं जैसे मस्जिद की छत गिरने के दौरान मुलीम  की खबर उसके घर पहुंची वहाँ मातम का माहौल छा गया घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है । 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे