गोण्डा:संदिग्धावस्था में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका



रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। एक 35 वर्षीय महिला की हत्या कर उसका शव कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के सरयू पुल के किनारे फेंक दिया गया। 


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची करनैलगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। महिला के चेहरे पर चोट के निशान थे और अर्धनग्न अवस्था में उसका शव सरयू पुल के समीप गोंडा लखनऊ मार्ग के किनारे पड़ा हुआ था। 


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शनिवार दोपहर करीब 11 बजे मार्ग से आने जाने वाले लोगों ने गोंडा लखनऊ मार्ग के किनारे सरयू पुल के समीप एक महिला का शव देखा। 


राहगीरों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उच्च अधिकारी को सूचना दी। 


मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची टीम ने नमूने लिए उसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 


कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि किसी अन्य जगह से महिला की हत्या कर उसे मार्ग के किनारे फेंका है ऐसा प्रतीत हो रहा है। 


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने