Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जीवों के कल्याण के लिए भगवानश्री जगन्नाथ जी मंदिर के बाहर आकर दर्शन देते हैं : धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास

 


वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ रायबरेली चंदा कोठी के अंतर्गत भगवान श्री जगन्नाथ जी  श्री बलभद्र जी एवं बहन सुभद्रा जी के श्री विग्रह की स्थापना जगन्नाथ पुरी से आए हुए विद्वानों के द्वारा शास्त्रोक्त विधि से  वेद मंत्रों के मध्य संपन्न कराई गई।

      

उक्त अवसर पर धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास द्वारा  गोपाल जी एमएलसी एवं श्री हर्षित सिंह जी तथा उनकी धर्मपत्नी को भगवान श्री जगन्नाथ जी का महात्म्य नामक पुस्तक एवं श्री जगन्नाथ जी का महाप्रसाद प्रदान किया गया। 


इस अवसर पर भारी संख्या में महिला पुरुष एवं भक्तगण तथा  संतोष दुबे पूर्व सभासद एवं कला पांडे, देवेंद्र पाल सहित अनेक संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे। 

    

धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने भगवान श्री जगन्नाथ जी के महात्म्य उनके अवतरण की कथा श्रवण कराते हुए कहा भगवान श्री जगन्नाथ जी सतयुग से इस संसार में विराजित है।


 पुरुषोत्तम क्षेत्र श्रीजगन्नाथ पुरी में आप बारह वर्षों में नव कलेवर धारण करते हैं । समस्त जीवो के कल्याण के लिए आषाढ़ मास की द्वतीया को आप सभी को दर्शन देने के लिए मंदिर से बाहर आते हैं। 


अबकी बार एक जुलाई को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे