Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पतंजलि योगपीठ ने किया योग शिविर का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के तुलसी पार्क में मंगलवार को पतंजलि योगपीठ द्वारा आठवां विश्व योग दिवस मनाया गया । शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने दीप प्रज्ज्वलित तथा हवन कुंड में पूर्णाहुति डालकर कर किया । शिविर में योग प्रशिक्षक के रूप में पतंजलि योग पीठ के संयोजक अजय कुमार मिश्र तथा राम नरेश यादव द्वारा योगासन तथा प्राणायाम कराए गए ।


जानकारी के अनुसार 21 जून को आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । नगर के तुलसी पार्क में पतंजलि योगपीठ द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में नगर के तमाम वरिष्ठ नागरिक, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । तुलसी पार्क परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद महिला व पुरुष योग शिविर में शामिल हुए ।प्रशिक्षक के रूप में अजय कुमार मिश्र तथा राम नरेश यादव द्वारा विभिन्न योगासन तथा प्राणायाम का अभ्यास कराया गया । विधायक पलटू राम ने योग के महत्व को बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर योग को विश्व स्तर पर स्थापित करने के लिए सभी से अपील किया। अजय मिश्र ने अपील किया कि स्वस्थ और निरोग रहने के लिए प्रतिदिन अपनी सुविधा अनुसार योग अवश्य करें । उन्होंने कहा कि योग तथा प्राणायाम से ना सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त होती है । योग तथा प्राणायाम के द्वारा बड़े से बड़े असाध्य रोगों को भी ठीक किया जा सकता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे