Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...चौथे मंगलवार को जगह-जगह हुआ भंडारा


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में जेष्ठ मास के चौथे बड़े मंगलवार को जगह-जगह भंडारे तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । परंपरा के अनुसार प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को बजरंगबली के भक्तों द्वारा भंडारा तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है।


जानकारी के अनुसार 7 जून को चौथे बड़े मंगलवार को जिला मुख्यालय के दर्जनों स्थानों पर प्रसाद वितरण तथा भंडारे का आयोजन किया गया जिन स्थानों पर प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ । प्रमुख रूप से बलरामपुर चीनी मिल गेट, केमिकल डिविजन गेट, केमिकल डिवीजन मिल परिसर, रानी तालाब हनुमान मंदिर, बिशुनापुर, भगवती गंज, उतरौला रोड, वीर विनय चौराहा, तहसील गेट, पीपल तिराहा, मेजर चौराहा, चौक रोड, शंकरपुर, व नहर बालागंज सहित दर्जनों स्थानों पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


केमिकल डिविजन मिल परिसर में प्रसाद वितरण ठंडा पेय जल तथा शरबत के रूप में किया गया । यहां पर कार्यक्रम का शुभारंभ मिल महाप्रबंधक महेंद्र कुमार अग्रवाल तथा प्रबंधक उत्पादन ओमेंद्र पाल सिंह यादव ने बजरंगबली का पूजन अर्चन करने के उपरांत मजदूरों को शरबत पिलाकर किया । इस अवसर पर राम मोहन सिंह, अजय सिंह तथा अमरजीत प्रसाद सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे । बलरामपुर चीनी मिल गेट पर आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ विष्णु त्रिपाठी तथा अखिलेश्वर तिवारी ने महाबली हनुमान जी का पूजन अर्चन करके किया । आयोजक मंडल में बहादुर प्रोविजन स्टोर चंदन झा चुन्नू गुप्ता निजाम अंसारी आशीष सोनी कर्ता राम मिश्रा सुनील चौरसिया तथा विनोद चौरसिया संगीत तमाम लोग शामिल हुए ।

रानी तालाब हनुमान मंदिर पर डॉ भानु तिवारी के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । भंडारा के सफल आयोजन में डॉ तुलसीस दूबे, मनीष शुक्ला, डॉ कुलदीप विश्वकर्मा, डब्लू पांडे, नीरज शुक्ला, भानु प्रकाश, डब्लू उपाध्याय, शुभम तिवारी, राजू दूबे व सुशील मिश्रा सहित तमाम सहयोगियों का सराहनीय प्रयास रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे