Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:पारिवारिक कलह से तंग महिला दस माह की मासूम बेटी संग एक सप्ताह से लापता,ससुरालियों पर हत्या कर शव छिपाने का आरोप



रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। पारिवारिक कलह से तंग महिला व उसकी दस माह की मासूम बेटी एक सप्ताह से लापता हैं। 


महिला के पिता ने ससुरालियों पर हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाते हुए एसपी व डीआईजी से शिकायत की है। 


वहीं करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने सूचना रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की है। मामला थाना करनैलगंज के ग्राम कंजेमऊ के निवासी लल्लू उर्फ रामलाल पुत्र रामचरन ने अपने दामाद बुधराम उर्फ घनश्याम निवासी ग्राम कंजेमऊ के परिवार पर अपनी पुत्री आशा व दस माह की नातिन की हत्या की आशंका जाहिर की है। 


मामला दहेज उत्पीड़न व घरेलू कलह से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि एक मोटर साइकिल को लेकर एक सप्ताह से परिवारिक कलह के चलते सात जुलाई को उसके सास, ससुर ने मारा पीटा तथा पीड़ित के दामाद ने मार डालने की धमकी दी। 


जिसको लेकर पीड़ित लल्लू ने कुछ दिनो के बाद मोटर साइकिल देने की बात की। मगर आठ जुलाई से पीड़ित की लड़की आशा व नातिन गायब हो गयी। 


जिसकी सूचना कोतवाली करनैलगंज को 9 जुलाई को दी। सात दिन बीत जाने के बाद पुलिस अधीक्षक व पुलिस उप महानिरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदा लड़की आशा व दस माह की लड़की तन्वी को बरामद करने की गुहार लगाई है।


पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि कही दहेज के लोभियों ने हत्या न कर दी हो। उधर पुलिस ने महिला के पति की तरफ से महिला के लापता होने की सूचना दर्ज किया है। 


कोतवाल सुधीर कुमार सिंह कहते हैं कि लगातार पुलिस महिला की तलाश करने में जुटी हुई है। दोनों पक्षों को महिला की तलाश कराने में मदद करने को कहा गया है। 


पुलिस टीम महिला को बरामद करने में लगी हुई है। जल्द ही मामले का खुलाशा कर लिया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे