Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आशनाई मे नवयुवक ने लेली अपनी जांन



रवि दुबे 

खबर प्रतापगढ़ के कुंडा तहसील स्थित थाना मानिकपुर के लाला बाजार से है ।


जहां पश्चिम बंगाल से आकर रह रहे  चिकित्सक  गोविंद विश्वास के परिचित व्यवहारिक शंकर लाल विश्वास के पुत्र समोरेस उम्र १८ वर्ष पिछले एक वर्ष से रहता है। 


जिसको चिकित्सक गोविंद विश्वास अपने भाई कि तरह मानते हैं और उसका देखभाल करते तथा बंगाली चिकित्सा का गुण सिखाया करते है। 


 आज सुबह मृतक समोरेस उम्र १८ वर्ष पुत्र शंकर लाल विश्वास किसी से फोन पर बात किया। 


फोन पर हुयी बात से क्षुब्ध होकर ज्यादा नींद की गोलिया खा लिया शरीर शिथिल होने पर डाक्टर विश्वास ने ग्लूकोज चढ़ाया और मृतक के पिता शंकर लाल विश्वास को बुलाया गया। 


शंकर लाल विश्वास बंगाली मिष्ठान कि दुकान कुशेमर चौराहा थाना कुंडा मे करते हैं। मृतक के पिता पहुंचे और काफी देर तक रहे मृतक समोरेस कि हालत ठीक हो जाने पर मृतक समोरेस ने कहा कि पापा आप जाइये अब मै ठीक हूँ। 


शंकर लाल विश्वास कुशेमर अपने दुकान लौट गये।मृतक समोरेस ने दोपहर मे पुनः फांसी लगाकर आत्महत्या किया जिसको आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामगढ़ लाया गया चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 


परिजनों ने बताया कि इसके पूर्व मे भी मृतक समोरेस ने आत्महत्या करने की कोशिश किया गया। 


नवयुवक के आत्महत्या से परिजनों मे कोहराम मच गया रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। 

 

मृतक के पिता के और उनके भाईयो कि सहमति पर मृतक समोरेस को अंतिम संस्कार के लिए राज घाट कालाकांकर ले जाया गया। 


पुलिस से किसी भी प्रकार से शिकायत नही किया गया और पोस्टमार्टम के लिए राजी नही थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे