Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खंडेश्वरी मंदिर में मनाई गई पहाड़ी बाबा की प्रथम पुण्यतिथि



वासुदेव यादव 

अयोध्या। विद्याकुंड स्थित चतुर्भुजी मंदिर के साकेतवासी महंत सत्यनारायण दास उर्फ पहाड़ी बाबा का आज प्रथम पुण्यतिथि मणि पर्वत निकट खंडेश्वरी मंदिर में मनाई गई। इस दौरान पूरी अयोध्या के सभी प्रमुख धर्म गुरु व संत महंत कार्यक्रम में शामिल रहे। सभी ने साकेतवासी महंत के चित्र पर पुष्प अर्पितकर उन्हें नमन और याद किए।

 

इस दौरान मंदिर के महंत रामनारायणदास जी ने कहा कि हमारे गुरु साकेतवासी महंत सत्यनारायणदास उर्फ पहाड़ी बाबा  अद्वितीय संत रहे। वे निर्मल छबी के धार्मिक ज्ञाता रहे। 


उन्होंने सदैव भक्तों का कल्याण किया। हम सभी उनके बताए हुए पद मार्गों पर चले रहे है। इस दौरान मंदिर में विराट भंडारे का आयोजन हुआ। 


जिसमें हजारों भक्त संत गढ़ प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन धन्य किए। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड मध्य प्रदेश लखनऊ अयोध्या सहित कई प्रदेश और जनपदों के हजारों भक्तगण शामिल रहे। 

 

इस मंदिर के वर्तमान महंत राम नारायण दास ने पुण्यतिथि समारोह में आए हुए सभी संत महंत को अंग वस्त्र दक्षिणा देकर स्वागत सत्कार किए। 


इस दौरान हनुमानगढ़ी के पहलवान महंत सूर्यभानदास जी महाराज महंत संजयदास महंत गोविंददास महान संतदास ओम नारायणदास महंत रामदास महंत परशुराम दास दुर्गा पाठक व विंध्याचल पंडित सहित हजारों लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे