ADG प्रयागराज जोन ने 3 नवीन थाना,1पुलिस चौकी,25 आदर्श चेकिंग पॉइंट्स और महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का किया उद्घटान | CRIME JUNCTION ADG प्रयागराज जोन ने 3 नवीन थाना,1पुलिस चौकी,25 आदर्श चेकिंग पॉइंट्स और महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का किया उद्घटान
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ADG प्रयागराज जोन ने 3 नवीन थाना,1पुलिस चौकी,25 आदर्श चेकिंग पॉइंट्स और महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का किया उद्घटान




वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ के पुलिस लाइन सभागार में ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश द्वारा वर्चुअल माध्यम से 3 नवीन थाना,1 पुलिस चौकी,25 आदर्श चेकिंग पॉइंट्स और महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का उद्घटान किया गया।


ADG प्रयागराज जोन ने पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल और उनकी पूरी पुलिस टीम को बधाई दी और पुलिस द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल और उनकी पूरी टीम की प्रशंसा भी की।उद्घाटन में सतपाल अंतिल के साथ पूर्वी एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह और पश्चिमी एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा मौजूद रहे। 


पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि थाना,चौकी और चेकिंग पॉइंट के बढ़ने से अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगेगा। 


आम जनमानस को पुलिस सहायता मिलने में असानी होगी। जनता और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित होगा। 


 सतपाल अंतिल ने बताया कि अब कुल 24 थाने जनपद में हो गए हैं।अब एक और थाना   कोतवाली देहात के नाम से रहेगा प्रस्ताव में है जो शासन के आदेश पर जल्दी ही स्थापित किया जाएगा।


 थाने का विवरण


1- थाना देल्हूपुर, 2- थाना दिलीपपुर व 3- थाना लीलापुर ।


आर्दश चेकिंग प्वाइन्ट्स का विवरण


1- गायघाट, कोतवाली नगर, 2- कटरा, कोतवाली नगर, 3- सुखपाल नगर, कोतवाली नगर, 4- पूरे अन्ती, अन्तू, 5- किठावर, थाना अन्तू, 6- लोहिया नगर, थाना अन्तू, 7- अन्तू जालिया नगर, नगर पंचायत, थाना अन्तू, 8- पूरे कोलाहल, थाना कोहड़ौर, 9- जामताली, थाना रानीगंज, 10-आर0डी0आर0पी0सएस0पी0जी0कालेज(जेठवारा रोड) थाना मान्धाता, 11- पकड़ी मोड़, फतनपुर, 12- जगनीपुर, फतनपुर, 13- पूरेघना(अमवाही), थाना पट्टी, 14- मन्दाह बैरियर, थाना कन्धई, 15- वीरमऊ दीवानगंज बैरियर, थाना कन्धई, 16- सारडीह चौकी सैफाबाद, थाना आसपुर देवसरा,17- बढ़नी मोड़, थाना जेठवारा, 18- कटरा गुलाब सिंह, थाना जेठवारा, 19- विहार शकरदहा मोड़, थाना बाघराय, 20- अगई(रायबरेली मोड़) थाना लालगंज, 21- कंदई, थाना नवाबगंज, 22- लेहदरी पुल, थाना नवाबगंज, 23- खिदिरपुर, थाना हथिगवां, 24- करेंटी रोड, थाना मानिकपुर, 25- हिसामपुर तिराहा(मनगढ़), थाना कुण्डा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे