अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र अंतर्गत सादुल्लानगर के श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर से रविवार को कांवरियों के जत्थे को भगवा ध्वज दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया गया ।
जानकारी के अनुसार श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष बाबू राम गुप्ता एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक कुमार गुप्ता नेतृत्व मे काँवरियों का एक विशाल जत्था भगवा ध्वज दिखाकर अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया । थानाध्यक्ष सादुल्ला नगर प्रमोद कुमार सिंह, उप निरीक्षक दीनानाथ सागर, मय पुलिस बल के साथ मंदिर प्रांगण से चलकर हनुमानगढ़ी तिराहा मुबारक मोड़ विलन्टगंज तक जत्थे के साथ सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए काँवरियों के जत्थे के साथ पैदल चलते हुए एवं सहयोग करते हुए अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करवाया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उपभोक्ता सहकारिता संघ के डायरेक्ट बहरैची प्रसाद गुप्ता व भाजपा नेता रमेश चंद्र तिवारी,ने भगवा ध्वज के साथ सम्मान पूर्वक पथ संचालन किया। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीपचंद जायसवाल व विष्णु गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ