Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर:श्रेष्ठ शब्द शिल्पी सम्मान से सम्मानित हुए वरिष्ठ कवि ईश्वर चंद्र जायसवाल



राजू शुक्ला 

मनकापुर गोंडा। आई टी आई लि०परिसर में स्थित केन्द्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं वरिष्ठ कवि ईश्वर चंद्र जायसवाल ने उत्तर प्रदेश साहित्य संगम संस्थान द्वारा आयोजित की गई काव्य रचना प्रतियोगिता में गुरूवार 4 जुलाई को मात्रिक छंद आधारित गीत लिखा था ।


जिसके बोल हैं... आज धरा बलिदान माँगती, "आज गगन बलिदान माँगता । भगत सिंह सुखदेव राजगुरु, जैसा वीर जवान माँगता ।।" 


आज़ादी के अमृत महोत्सव पर उनका यह गीत बहुत प्रसिद्ध हुआ है । सभी कवियों और श्रोताओं ने उनके इस गीत की सराहना की है । 


संस्थान द्वारा उनके इस गीत को श्रेष्ठ शब्द शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया गया है । 


क्षेत्रीय कवियों क्रमशः डॉ. सतीश आर्य, डॉ. धीरज श्रीवास्तव, बृज राज श्री माली, राम हौसला शर्मा, राम कुमार नारद, राम लखन वर्मा, खालिद हुसेन, उमाकांत कुशवाहा, पी यन श्रीवास्तव समेत स्थानीय पत्रकारों में यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इकाई मनकापुर के तहसील अध्यक्ष अमर चंद गुप्ता, महामंत्री सरवन कुमार, कोषाध्यक्ष इमरान अहमद,  ने हार्दिक बधाई दी ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे