Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनसीसी ग्रुप कमांडर का सेंट जेवियर्स स्कूल में स्वागत


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी कैडेटों के निरीक्षण हेतु ग्रुप कमांडर दीपेंद्र रावत ने गुरुवार को पहुंच कर निरीक्षण किया तथा आपसी सौहार्द कार्यक्रम पर चर्चा की । उन्होंने विद्यालय के मैं प्रबंध समिति के लोगों से मुलाकात की और एनसीसी को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया ।


जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल में ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत द्वारा एनसीसी कैडेट्स का निरीक्षण एवं इंटरेक्शन ( ध्यानाकर्षण या परस्पर प्रभाव क्रिया) प्रक्रिया संपन्न की गई। विद्यालय आगमन पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत का ग्रीन वेलकम विद्यालय प्रबंध समिति की सह निर्देशिका श्रीमती सुजाता आनंद द्वारा किया गया। विद्यालय निदेशक सुयश कुमार ने कर्नल ए. के. सूद एवं विद्यालय प्राचार्य मनमीत बहल सब्बरवाल ने सूबेदार मेजर पवन कुमार एवं सूबेदार एडम सीओ प्रशांत का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने अपने वक्तव्य में बच्चों को जीवन के लक्ष्य के साथ-साथ चरित्र निर्माण करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्वयं के व्यक्तित्व विकास करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि हमें कुछ ऐसा काम करना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी हम पर गर्व करें। विद्यालय निदेशक सुयश कुमार जी ने अपने व्यक्तित्व में बच्चों को राष्ट्र हित हेतु अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन अनीशा सिंह एवं अर्पिता सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शकुन पांडे कक्षा 11, अंशी सिंह कक्षा आठ एवं अक्षरा द्विवेदी कक्षा 10 के एनसीसी कैडेट द्वारा एनसीसी के महत्व पर विचार व्यक्त किए गए । विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत से मिलकर बड़ा ही प्रसन्न दिख रहे थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय अध्यापक एवं एनसीसी ए एन ओ लईक अंसारी, रिजवाना सिद्दीकी एवं भावना तिवारी के साथ समस्त एनसीसी कैडेट्स ने अहम भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे