Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने ब्रिटेन में जिहादियों द्वारा भगवा ध्वज तोड़े जाने का विरोध करते हुए सौंपा ज्ञापन



रजनीश/ ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारियों ने ब्रिटेन में जिहादियों द्वारा हिंदूओं व हिंदू मंदिरों पर हमला करके भगवा ध्वज तोड़े जाने का विरोध करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी करनैलगंज को सौंपा है। 


ज्ञापन देने वालों में यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रताप बली सिंह एडवोकेट, विश्राम कश्यप, नकछेद सिंह, बबलू श्रीवास्तव, मुखर्जी शर्मा, वली बख्श राइनी, जनार्दन पांडे, मेवा लाल गोस्वामी सहित अन्य लोगों ने कहा है कि हाल ही में ब्रिटेन के ली सेस्टर बर्मिंघम शहर में जिहादियों ने हिंदुओं के घरों पर हमले किए व मंदिर पर हमला करके भगवाध्वज तोड़कर फेंक दिया। 


अपमानजनक शब्द कहे तथा हिंदुओं को गालियां दी गईं। ब्रिटेन की पुलिस मूकदर्शक बनी रही। जेहादी उत्पात मचाते रहे और जेहादियों व ब्रिटिश सांसद के विरोध के कारण साध्वी ऋतंभरा का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम ब्रिटेन सरकार ने कर दिया। जिसकी भारतीय किसान यूनियन भानु निंदा करता है। 


इस घटना से राष्ट्रवादी समाज अपमानित महसूस कर रहा है आक्रोशित है। ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत सरकार ब्रिटिश राजदूत को बुलाकर विरोध व्यक्त करें। जिससे ब्रिटेन में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। 


हिंदू व उनके धर्म स्थलों पर हमला करने वाले जिहादियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। साध्वी ऋतंभरा का पूर्व नियोजित व ब्रिटिश सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यक्रम रद्द करने वाले मेयर सादिक खान व विरोध करने ब्रिटिश सांसद को भारत आने पर प्रतिबंध लगाया जाए। 


यह ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे