कक्षा एक से आठ तक के अध्ययनरत बच्चों के बनें दिव्यांग प्रमाणपत्र
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर में मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में बीईओ की देखरेख में उच्च प्राथमिक स्कूल बिरसिंगपुर में विशिष्ट आवश्यकता वाले 6 से 14 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के लिए समग्र शिक्षा अभियान/ समेकित शिक्षा के अंतर्गत मेडिकल एससमेन्ट कैम्प लगाया गया है।
जिसमें कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले दिव्यांग 150 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर जांचोपरांत विकलांगता प्रमाण पत्र दिए गए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय के निर्देशन में
खंडशिक्षा अधिकारी ईसानगर अखिलानंद राय की देखरेख में मंगलवार को ईसानगर के उच्च प्राथमिक स्कूल बिसिंहपुर में मेडिकल असेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसमें जिले से मेडिकल विशेषज्ञ बच्चों का परीक्षण कर उनके विकलांगता प्रमाणपत्र जारी जारी किए गए। इस दौरान बीईओ अख़िलानंद राय ने बताया कि शिविर पूरे ब्लॉक के मान्यता प्राप्त/ सरकारी विद्यालयों के 150 छात्र छात्राओं का परीक्षण और पंजीकरण कर परीक्षण हुआ है।
मेडिकल एसेसमेंट कैम्प में इस बार मूक बधिर,दृष्टि बाधित,अस्थि बाधित, प्रमस्तकीय पक्षघात,बौद्धिक अक्षम एवं बहुदिव्यांग वाले बच्चों का नामांकन कर उनका परीक्षण करके दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया है।
इस दौरान
शिविर में जिला समन्यवक, फिजियो थेरेपिस्ट, सहायक जांच अधिकारी के साथ साथ समेकित शिक्षा के टीचर दीपक उपाध्याय,विजय शंकर चौधरी,नरेश गुप्ता और रामप्यारे लाल के साथ साथ क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक मौजूद रहकर बच्चों का सहयोग किया ।