गोण्डा:मांगे न पूरी होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी सौंपा ज्ञापन:अधीनस्थ कृषि सेवा संघ | CRIME JUNCTION गोण्डा:मांगे न पूरी होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी सौंपा ज्ञापन:अधीनस्थ कृषि सेवा संघ
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:मांगे न पूरी होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी सौंपा ज्ञापन:अधीनस्थ कृषि सेवा संघ



बीपी त्रिपाठी 

गोण्डा: जिलाधिकारी कार्यालय मे प्रांतीय आवाहन पर अधीनस्थ कृषि सेवा संघ गोण्डा द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित प्रेषित ज्ञापन सौंपा । 


प्राविधिक सहायको की लम्बे समय से चली आ रही मांगों के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया ।कार्यक्रम मे जनपद के सह संयोजक जितेंद्र सिंह ने कहा की हमारे संवर्ग की वेतन विसंगति शीघ्र दूर कराई जाय ।


पूर्व जनपद संयोजक पवन दीक्षित द्वारा बताया गया कि अवशेष बीज निस्तारण की स्थाई नीति बनाई जाए एवं संवर्ग के वर्षों से खाली पड़े पदों पर अविलम्ब डीपीसी कराकर पदोन्नति प्रदान की जाय। 


गत वर्ष नवम्बर माह मे वर्ग -3 से वर्ग- 2 मे पदोन्नत हुए 885 प्राविधिकों की तैनाती आदेश न कर सरकार की भृष्टाचार रहित पूर्ण पारदर्शी स्थानांतरण नीति का खुला उल्लंघन किया जा रहा इनका समायोजन/तैनाती शीघ्र करायी जाय । 


चन्द्रांशु निगम ने बतया की वर्तमान आवश्यकतानुसार संवर्ग का कैडर रिव्यू कराया जाय। प्राविधिक सहायक ग्रुप A ग्रेड पे 4600 को अन्य पदों की भांति राजपत्रित घोषित किया जाय।


विवेक सिंह द्वारा बताया गया कि अधीनस्थ कृषि सेवा संवर्ग के सदस्यों की पदोन्नति खंड विकास अधिकारी के पद पर किये जाने हेतु न्यूनतम 10 प्रतिशत निर्धारित किया जाय।


 ई गवरनेंस के लिए समस्त प्राविधिक सहायकों को मोबाईल,लैपटाप तथा इंटरनेट डाटा सहित आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाएं जाए अथवा उपरोक्त व्यवस्था न होने तक उचित धनराशि अनुमन्य करायी जाय। 


कार्यक्रम मे मनु शर्मा ,आर पी एन सिंह ,सुमित तिवारी,चन्द्रांशु निगम अजीत वर्मा अनुराग वर्मा अजय प्रताप सिंह ,बृजेन्द्र पाठक ,देवेंद्र शुक्ला सहित समस्त प्राविधिक सहायक उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे