अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को जिले के चारों विधानसभाओं में अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । सदर विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रतिनिधि गोविंद सोनकर, उतरौला विधानसभा क्षेत्र में विधायक राम प्रताप वर्मा, तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक कैलाश नाथ शुक्ला तथा गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में निवर्तमान विधायक शैलेश सिंह शैलू ने फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया ।
जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को विधानसभा बलरामपुर सदर क्षेत्र के नंदनगर ठठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया ।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविन्द सोनकर, जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला मंत्री राजेश वर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डा. प्रांजल त्रिपाठी, संदीप उपाध्याय, दुष्यंत चौधरी, सीएचसी अधीक्षक डा.जावेद सहित स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित रहे । उपस्थित अतिथियों द्वारा स्टाल का निरीक्षण करते हुए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक किया गया। स्वास्थ्य मेले में स्थानीय जनता द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला ने स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया । इस दौरान जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता,जिला मंत्री राम प्रसाद सिंह,मंडल अध्यक्ष बृज गोपाल पांडे, विश्राम सिंह,सीएचसी अधीक्षक डॉ सुमंत सिंह चौहान, डॉ मनीष सिंह,डॉ अशरफ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।
उतरौला तहसील मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में आयोजित स्वास्थ्य मेले का विधायक राम प्रताप वर्मा ने फ़ीता काटकर शुभारंभ किया । उन्होंने मेले में आम जनमानस को चिकित्सकीय जांच एंव उपचार की उपलब्ध सुविधाओं हेतु लगे स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अनूप चंद्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष सी.बी. माथुर, जिला सहसंयोजक व्यपार प्रकोष्ठ अंकुर गुप्ता, विकास गुप्ता, अभिषेक गुप्त, डॉ.चंद्र प्रकाश सिंह सीएचसी अधीक्षक, महेंद्र प्रताप सिंह, हर्षित जायसवाल समेत संबंधित अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।
विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी के निवर्तमान विधायक शैलेष कुमार सिंह शैलू द्वारा सीएचसी गैसड़ी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कर उपस्थित मरीजों का हाल चाल लिया गया । मेले मे आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया । इस दौरान जिला उपाध्यक्ष दयाराम प्रजापति, राजेन्द्र ओझा, जगदम्बा ठाकुर व विजय गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Tags
चिकित्सा