राष्ट्रीय युवा संघ NAY ने चलाया सदस्यता अभियान



सुनील उपाध्याय 

बस्ती।नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के माध्यम से समाज के रचनात्मक सृजन की दिशा में युवाओं को जोड़ने के लिए बस्ती महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा संघ बस्ती की इकाई द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया।


प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता तिवारी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए ऐसे संगठन से जुड़ना चाहिए , क्योंकि ऐसे कार्यों को संगठित होकर ही किया जा सकता है। 


नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने छात्राओं को संगठन से जुड़कर प्रतिभाओं के विकास के लिए युवाओं के नेटवर्क का हिस्सा बनने का आह्वान किया।


प्रोफेसर संतोष यदुवंशी ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। और उन्हें सदस्यता का महत्व समझाया। 


जिला संयोजक कपींद्र मिश्र ने छात्राओं के सदस्यता अभियान को अपनी देखरेख में संपन्न कराया।

प्रमुख रूप से रामेंद्र त्रिपाठी, अभिषेक ओझा,अमन पाण्डेय,अनामिका सिंह, चांदनी त्रिपाठी, प्रिंसी सिंह व आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने